Dussehra 2024 : इस बार रखें इन खास बातों का ध्यान तो नहीं होगी धन-धान्य की कमी

By Nisha Jangir

Published on:

dussehra 2024

जैसा की नवरात्रि की नवमी के पश्चात 10th दिन Dussehra  मनाया जाता है तो इस बार 12 अक्टूबर को Dussehra 2024 मनाया जाएगा और रावण का दहन किया जाएगा | दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है और यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है | यह मां दुर्गा की महिषासुर पर विजय और राम भगवान की रावण पर विजय का प्रतीक है |

DUSSEHRA 2024

Dussehra 2024 में ध्यान रखने लायक बातें

इस बार dussehra 2024 बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होने के साथ-साथ शनिवार को भी आ रहा है इसका मतलब शनि का असर भी रहेगा | इस कारण से dussehra 2024 के दिन विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए |

1)घर में शांति बनाए रखें

जैसा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है तो इस दिन हमें सभी के साथ अच्छे से व्यवहार करना चाहिए और घर में अशांति से बचना चाहिए | बिना बात किसी के साथ कोई विवाद में नहीं पढ़ना चाहिए और अगर कोई विवाद हो भी जाता है तो उसका निपटारा शांतिपूर्वक करना चाहिए |

2)पेड़ पौधों का रखें विशेष ध्यान

दशहरे के दिन शमी, पीपल, अपराजिता, खेजड़ी समेत कई पौधों की पूजा की जाती है इसलिए भूल कर भी इस दिन पेड़ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए | इससे आपके घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है और हो सके तो इस दिन पौधारोपण भी करना चाहिए | 

3)नीलकंठ पक्षी के दर्शन

दशहरे के दिन मान्यता है कि अगर किसी को नीलकंठ पक्षी के दर्शन हो जाए तो उसकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं | नीलकंठ पक्षी भगवान का प्रतीक है और हम नीलकंठ पक्षी के साथ-साथ अन्य पक्षियों का भी ध्यान रख सकते हैं इस दिन हमें सभी पक्षियों और प्राणियों की सेवा करनी चाहिए |

4)द्वेष की भावना ना रखें

दशहरे के दिन बुराई के अंत के रूप में हमें किसी के भी प्रति द्वेष की भावना का भी अंत करना चाहिए और सभी के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए | किसी के भी प्रति ईर्ष्या घर में धन-धान्य की कमी कर सकती है इसलिए जितना हो सके सभी के साथ खुशी से रहना चाहिए|

5)महिलाओं के लिए सम्मान की भावना

इस बार हमें दशहरे पर यह प्रण लेना चाहिए कि देश की जितनी भी बहन बेटियां हैं उनकी रक्षा सुरक्षा हम स्वयं करेंगे | जिस तरह भगवान राम सीता माता को रावण के चंगुल से छुड़ाकर ले थे उसी तरह हम भी सभी स्त्रियों का सम्मान व रक्षा करेंगे |

 6)झाड़ू का दान

यह मान्यता है कि अगर इस दिन किसी मंदिर में झाड़ू का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैऔर घर सुख समृद्धि व खुशियों से भर जाता है तो इस दिन झाड़ू का दान अवश्य करें और घर में साफ सफाई का अवश्य ध्यान रखें |

dussehra 2024

Leave a Comment