Hero Xtreme 160R 4V की मिल रही है इतनी सस्ती कीमत, देखें कीमत और फीचर्स

By Nisha Jangir

Published on:

hero Xtreme 160R 4v

Hero Xtreme ने अपनी नई लुक वाली बाइक मार्केट में लॉन्च कर दी है। जो कि एक्सट्रीम 160आर 4वी है। हीरो ने अपनी इस बाइक को स्पोर्टी और स्मार्ट लुक के साथ निकाला है। जो टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर जैसी लोकप्रिय बाइक की छुट्टी कर देगी।

Hero Xtreme 160R 4v

Xtreme Price

हीरो ने अपनी एक्सट्रीम 160आर 4वी को 4 वैरिएंट में निकाला है जो कि स्टैंडर्ड है, कनेक्टेड 2.0 और प्रो है। इनकी कीमतें 1,27,000, 1,32,800 और 1,36,500 रुपये हैं। कंपनी ने नई एक्सट्रीम के लिए अपने ग्राहकों को एक प्रीमियम बाइक जारी की है। इसका मुकाबला अपाचे और पल्सर की 160 सीसी बाइक से किया गया है।

Also Read,

BEST CARS UNDER 10 LAKHS : इस दिवाली ये 10 कारें मिल रही हैं इतनी सस्ती

इंजन और पावर

hero Xtreme 160R 4v

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी में 163cc का 4 वॉल्व का बीएस6 इंजन लगा है, जो कि 8500 आरपीएम पर 16.9 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट देता है और 6500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है। इसी वजह से कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज 160cc मोटरसाइकिल है।

Leave a Comment